पासपोर्ट क्या है? – What is Passport?
पासपोर्ट किसी व्यक्ति, व्यापारी, राजनयिक इत्यादि विशेष वर्ग को, देश द्वारा जारी किया गया क़ानूनी दस्तावेज होता है। जिसके द्वारा व्यक्ति; शिक्षा, तीर्थ-यात्रा, टूरिज़्म (पर्यटन), व्यापार, चिकित्सा (Treatment) एवं अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए विदेश यात्रा कर सकता है। पासपोर्ट में व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, फ़ोटो, व्यक्ति के हस्ताक्षर आदि होते हैं। भारत में पासपोर्ट व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए विदेश मंत्रालय ने Passport Seva Project (PSV) की शुरुआत की है, जिसके द्वारा आवेदक Online Passport हेतु Registration कर सकता है।
पासपोर्ट सेवा योजना आवश्यक क्यों है?
पिछले कुछ सालों में, भारत की बढती अर्थव्यवस्था (Economy) व बढ़ते वैश्वीकरण (Globalisation) के कारण पासपोर्ट व इससे जुड़ी सेवाओं की मांग में बढ़ोतरी हुई है। विश्व में अपनी पहुंच व उपलब्धता स्थापित करने हेतु बड़े शहरों, छोटे कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों से अत्यधिक मात्रा में पासपोर्ट की मांग बढ़ रही है तथा पासपोर्ट की मांग में प्रतिवर्ष लगभग 10% बढ़ोतरी होने का अनुमान भी है। पासपोर्ट की बढ़ती मांग व पासपोर्ट सेवाओं के वितरण में सुधार को ध्यान में रखते हुए, विदेश मंत्रालय ने मई 2010 में पासपोर्ट सेवा योजना की शुरुआत की। जिसके द्वारा पासपोर्ट संबंधित सेवाओं में सुधार हुआ है तथा Online Passport के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल हो चुकी है।
Passport Seva – सारणी
शुरुआत | मई 2010 |
जारीकर्ता | विदेश मंत्रालय |
आधिकारिक वेबसाइट | passportindia.gov.in |
पासपोर्ट बनवाने के लिए फीस | सामान्य पासपोर्ट हेतु मात्र ₹1500 |
वैधता (Validity) | 10 वर्ष |
भारत में कितने पासपोर्ट कार्यालय है? | 36 |
विदेशों में कितने पासपोर्ट सहायता केंद्र है? | विदेश में 190 भारतीय मिशन/पोस्ट नेटवर्क स्थापित है। |
हेल्पलाइन नम्बर | 1800-258-1800 |
मोबाइल पासपोर्ट सेवा ऐप्लिकेशन | 1) गूगल प्ले स्टोर 2) एप्पल स्टोर |
पासपोर्ट बनाने के क्या-क्या लाभ हैं? – Benefits of Passport?
- पासपोर्ट के द्वारा व्यक्ति; शिक्षा, तीर्थ-यात्रा, टूरिज़्म (पर्यटन), व्यापार, चिकित्सा (Treatment) एवं अपने परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए विदेश यात्रा कर सकता है।
- पासपोर्ट दूसरे पहचान-पत्र की तुलना में सबसे ज़्यादा सुरक्षित दस्तावेज है, जिसका उपयोग आधार-कार्ड और पैन कार्ड बनाने के लिए भी किया जा सकता है।
- विदेशों में घूमने के दौरान, शराब ख़रीदने के लिए पासपोर्ट का होना आवश्यक है।
- विदेश में सिम कार्ड ख़रीदने के लिए भी पासपोर्ट का होना आवश्यक है।
- बच्चों के जन्म-प्रमाण पत्र हेतु पासपोर्ट एक सुरक्षित दस्तावेज है।
- अंतरराष्ट्रीय पहचान-पत्र के रूप में भी पासपोर्ट एक उपयोगी दस्तावेज होता है।
- विदेशों में बच्चों की शिक्षा हेतु भी पासपोर्ट बहुत काम आता है।
- भारतीय नागरिक, पासपोर्ट के द्वारा नेपाल और भूटान आसानी से आ-जा सकते हैं।
पासपोर्ट बनाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ – Required Documents for Passport
- Address Proof हेतु (निम्न में से कोई एक दस्तावेज)
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान-पत्र
- पैन कार्ड
- माता-पिता का पासपोर्ट, यदि बना हुआ है तो
- पानी का बिल
- बैंक पासबुक
- Date of Birth Proof हेतु (निम्न में से कोई एक दस्तावेज)
- जन्म प्रमाण पत्र
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
नाबालिग हेतु पासपोर्ट के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़
- माता-पिता में से किसी एक का पासपोर्ट
- नाबालिग का आधार कार्ड
- नाबालिग का जन्म प्रमाण पत्र
पासपोर्ट बनाने हेतु शुल्क – Required Fee for Passport
क्रम संख्या | विवरण | शुल्क |
1. | 15 से 18 साल के नाबालिगों सहित जो भी व्यक्ति 10 वर्षों की पूर्ण वैधता (Validity) वाला पासपोर्ट लेना चाहता हो, (नया 36 Pages वाला Passport) | ₹1500 |
2. | 10 वर्षों की पूर्ण वैधता (Validity) वाला पासपोर्ट, (नया 60 Pages वाला Passport) | ₹2000 |
3. | नाबालिग; जो 18 वर्ष से कम आयु के हैं या नाबालिग के 18 वर्ष के होने तक, 5 साल की वैधता वाला पासपोर्ट | ₹1000 |
4. | पासपोर्ट खो जाने, चोरी हो जाने या क्षतिग्रस्त हो जाने की स्थिति में 36 पृष्ठों वाला डुप्लीकेट पासपोर्ट जारी कराने हेतु शुल्क | ₹3000 |
5. | पासपोर्ट खो जाने, चोरी हो जाने या क्षतिग्रस्त हो जाने की स्थिति में 60 पृष्ठों वाला डुप्लीकेट पासपोर्ट जारी कराने हेतु शुल्क | ₹3500 |
6. | पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट / ECNR / अतिरिक्त अनुमोदन (Additional Approval) | ₹500 |
7. | नाम, पता, जन्मतिथि, जन्म स्थान, चेहरे, पति या पत्नी के नाम, माता-पिता/ कानूनी अभिभावक के नाम में परिवर्तन की स्थिति में शुल्क (नई पासपोर्ट पुस्तिका जारी होगी) | ₹1500 |
8. | तत्काल कोटे के अंतर्गत पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त शुल्क भुगतान का प्रावधान है। तत्काल पासपोर्ट के लिए अतिरिक्त शुल्क का विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। |
ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के लिए पात्रता – Eligibility for Online Passport
- आवेदक को सुनिश्चित करना होगा कि उसका किसी भी प्रकार से कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
- आवेदक के पास Online Passport हेतु आवेदन करने के लिए पहचान-पत्र तथा पते का सबूत होना आवश्यक है।
- भारतीय पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? – How to Apply for Online Passport?
नया उपयोगकर्ता रजिस्ट्रेशन
- आवेदक को Online Passport बनाने हेतु सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आवेदक के सामने भारतीय पासपोर्ट सेवा का एक पोर्टल खुल जाएगा।

- आवेदक को Online Passport रजिस्ट्रेशन करने के लिए पोर्टल के बायीं तरफ दिख रहे New User Registration पर क्लिक करना होगा।

- सबसे पहले आवेदक को Passport Office का चयन करना होगा।
- यदि आवेदक Diplomatic/Official Passport बनवाना चाहता है तो ही वह CPV Delhi का चयन करे।
- इसके बाद आवेदक पासपोर्ट हेतु अपने शहर (Passport Office) का चयन करे।
- अब आवेदक अपना First Name और Last Name लिखें।
- अब आवेदक को अपनी जन्म-तिथि लिखनी होगी।
- आवेदक अब पोर्टल पर अपनी E-mail ID लिखे।
- यदि आवेदक अपनी E-mail ID को ही अपनी Login ID बनाना चाहते हैं तो Yes के बटन पर टिक कर दें। इससे यह होगा कि जब आवेदक लॉगिन करेंगे तो उनकी ईमेल ID ही Login ID बन जाएगी।
- इसके बाद आवेदक अपने Password का चयन करें।
- Password का चयन करने के बाद पुनः Confirm Password करें।
- इसके बाद पोर्टल पर आवेदक से Hint Question पूछा जाएगा, अपने सवाल का चयन करें।
- अब आवेदक को Hint Answer देना होगा। (यदि आवेदक कभी अपना Password भूल जाता है तो उसे यही उत्तर देना होगा)
- अब आवेदक Captcha Code डाल दें। Captcha कोड समझ नहीं आ रहा है तो Reload कर सकते हैं।

- सम्पूर्ण विवरण देने के बाद Register पर क्लिक कर दें।
यूजर रजिस्ट्रेशन हेतु ईमेल प्राप्ति
- Online Passport आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदक के E-mail पर एक लिंक Send किया गया है।

- आवेदक अपनी ईमेल id में जाकर link पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने एक खिड़की खुल जाएगी।
- जहां वे अपनी login id लिख कर Submit के बटन पर क्लिक करें।

- जिससे Passport हेतु Login ID ऐक्टिवेट हो जाएगी।
- आवेदक नीचे दिख रही Image के अनुसार Click here to login पर क्लिक करें।

- इसके बाद आवेदक अपनी login Id लिखकर Continue के बटन पर क्लिक करें।

- अब आवेदक अपना Password लिखें तथा सही Captcha Code डालकर Login के बटन पर क्लिक करें।

नए पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन
- अब आवेदक Online Passport आवेदन हेतु, पोर्टल पर दिख रहे सबसे पहले विकल्प Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport पर क्लिक करें।

- इसके बाद आवेदक को पोर्टल पर दिख रहे Click here to fill the application form online पर क्लिक करना होगा।

- अब आवेदक को State (राज्य) व District (ज़िला) का चयन करना होगा।

पासपोर्ट टाइप का चयन करें
- इसके बाद आवेदक को अपने Passport Type का चयन करना होगा।
- Applying for के लिए Fresh Passport का चयन करें।
- Type of Application हेतु Normal का चयन करें।
- Type of Passport Booklet के लिए 36 Pages व 60 Pages में से किसी भी एक का चयन करें।
- पासपोर्ट टाइप का चयन करने के पश्चात Next के बटन पर क्लिक करें।

आवेदक का विवरण
- इसके बाद आवेदक को Applicant Details (आवेदक का विवरण) का फ़ॉर्म भरना होगा।

- सबसे पहले आवेदक को अपना नाम व अंतिम नाम भरना होगा।
- इसके बाद आवेदक को अपने (Gender) लिंग का चयन करना होगा।
- अब पोर्टल पर आवेदक से पूछा जाएगा कि क्या उन्हें किसी दूसरे नाम से भी जाना जाता है (Have you ever been known by other names?) यहाँ आवेदक को No के विकल्प पर टिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदक से पूछा जाएगा कि क्या कभी उन्होंने अपना नाम बदला है (Have you ever changed your name?) यहाँ आवेदक को No के विकल्प पर टिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदक को अपनी जन्म तिथि लिखनी होगी।
- पोर्टल पर अब आवेदक से पूछा जाएगा कि क्या उनका जन्म भारत के बाहर (विदेश) में हुआ है या नहीं (Is your Place of Birth out of India?) यदि आवेदक का जन्म भारत में हुआ है तो आवेदक को No के विकल्प पर टिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदक को अपना जन्म स्थान लिखना होगा। (गाँव, शहर, टाउन)
- अब आवेदक को State (राज्य) व District (ज़िला) का नाम लिखना होगा।
- आगे आवेदक को अपनी वैवाहिक स्थिति (Marital Status) भी लिखनी होगी।
- अब आवेदक को अपनी भारतीय नागरिकता के विषय में बताना होगा। आवेदक को यहाँ Birth पर टिक करना होगा।
- यदि आवेदक के पास अपनी PAN ID और Voter ID है तो उसका विवरण भी फ़ॉर्म में लिखे।
व्यवसाय का चयन करें
- इसके बाद आवेदक को अपने Employment Type (आवेदक किस प्रकार का रोजगार करता है) का चयन करना होगा।

- उपरोक्त विकल्पों में से किसी एक का चयन करें।
- आगे आवेदक से पूछा जाएगा कि क्या उनके माता-पिता(आवेदक के नाबालिक होने की स्थिति पर)/पति, पत्नी सरकारी कर्मचारी है (Is either of your parent (in case of minor)/spouse, a government servant?) यहाँ आवेदक अपने अनुसार Yes अथवा No में से किसी एक को चुने।
- इसके बाद आवेदक को अपनी शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) बतानी होगी।
- इसके बाद आवेदक को अपना आधार नम्बर लिखना होगा।
- यदि आवेदक अपनी आधार की जानकारी पासपोर्ट सेवा केंद्र से साझा करना चाहता है तो नीचे I Agree के बॉक्स में Yes पर टिक कर Save My Details पर क्लिक कर दें।
- विवरण को Save करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।
परिवार का विवरण
- इसके बाद आवेदक को अपने परिवार की जानकारी लिखनी होगी। (माता-पिता का नाम/या कोई कानूनी संरक्षक है तो उसका नाम)

- Save My Details पर क्लिक कर दें।
- जानकारी को Save करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।
वर्तमान आवासीय पता
- अब आवेदक को अपने वर्तमान आवासीय पते (Present Residential Address) की जानकारी देनी होगी।

- यहाँ आवेदक से पूछा जाएगा की क्या आपका वर्तमान पता भारत के बाहर हैं (Is your present address out of India?) यहाँ आवेदक को No के विकल्प पर टिक करना होगा।
- अब आवेदक को अपना राज्य, ज़िला, गली न., पिन कोड, पुलिस स्टेशन, मोबाइल नम्बर, ई-मेल एड्रेस लिखना होगा।
- अब आवेदक से पूछा जाएगा कि जो पता उसने विवरण में लिखा है वही उसका स्थायी पता है (Is Permanent Address available?) यहाँ आवेदक को Yes के विकल्प पर टिक करना होगा।
- अब आवेदक से पूछा जाएगा कि क्या आपका स्थायी पता और वर्तमान पता दोनों एक ही है (Is your permanent address same as present address?) यदि हाँ तो Yes के विकल्प पर टिक करें, यदि आवेदक किसी दूसरे (Rent-किराये) पते पर रहता है तो No पर टिक कर उस जगह का पता नीचे लिखे।
- Save My Details पर क्लिक कर दें।
- जानकारी को Save करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।

इमरजेंसी संपर्क
- अब आवेदक आपातकालीन संपर्क (Emergency Contact) लिखे।
- किसी भी ख़ास परिचित (दोस्त, सम्बन्धी इत्यादि) का पता, उसका नाम, मोबाइल नम्बर, ई-मेल एड्रेस लिखें।
- Save My Details पर क्लिक कर दें।
- जानकारी को Save करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।

पहचान प्रमाण पत्र / पासपोर्ट विवरण
- आवेदक को पहचान प्रमाण पत्र / पासपोर्ट विवरण (Identity Certificate/Passport Details) का विवरण देना होगा।
- यहाँ आवेदक से पूछा गया गई कि क्या आपके पास IC (Identity Certificate) है? (यह प्रमाण पत्र तिब्बतियन या जिनका कोई राज्य नहीं होता है उनके लिए जारी किया जाता है) तो यहाँ आवेदक No पर टिक करें। (Have you ever held/hold any Identity Certificate?(Identity Certificate (IC) is normally issued to Tibetan/other stateless people residing in India)
- इसके बाद यदि आवेदक के पास वर्तमान राजनयिक / आधिकारिक पासपोर्ट है तो उसका विवरण दें अन्यथा यहाँ आवेदक Details Not Available / Never Held Diplomatic/Official Passport पर टिक कर दें।
- इसके बाद आवेदक से पूछा जाएगा कि क्या उन्होंने पहले कभी पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है (Have you ever applied for passport, but not issued?) यदि हाँ तो Yes पर टिक कर विवरण दें अन्यथा No पर टिक कर दें।
- Save My Details पर क्लिक कर दें।
- जानकारी को Save करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।

- इसके बाद आवेदक से कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिन्हें Yes और No करना है।

- जानकारी को Save करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।
- अब आवेदक का पासपोर्ट प्रिंट (कच्चा स्वरूप) होने के बाद कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।

- Next के बटन पर क्लिक करें।
शपथ पत्र – Self declaration
- अब यहाँ आवेदक को Self Declaration हेतु विवरण देना होगा।

- आवेदक को अपने जन्म तिथि का Proof देना होगा। (आधार कार्ड भी चुन सकते हैं)
- आवासीय पते का Proof देना होगा। (आधार कार्ड भी चुन सकते हैं)
- आगे आवेदक से पूछा जाएगा कि क्या उन्हें पासपोर्ट के स्टेटस की जानकारी SMS Alert से चाहिए। यदि हाँ तो Yes पर टिक करें (SMS सुविधा के लिए आवेदक को पासपोर्ट केंद्र पर Appointment के समय पासपोर्ट फ़ीस के साथ ₹50 भी देने होंगे)
- यदि आवेदक SMS सेवा प्राप्त नहीं करना चाहता है तो No पर टिक करे।
- इसके बाद अपने गाँव, क़स्बे, शहर का नाम डाल दीजिए।
- I Agree पर टिक कर, Save My Details पर क्लिक कर दें।
- जानकारी को Save करने के बाद Preview Application Form के बटन पर क्लिक करें।

- इस प्रकार आवेदक अपनी सभी जानकारी देख सकता है तथा Print पर क्लिक कर अपने पास भी Save कर सकता है।
- आगे आवेदक अपनी ऐप्लिकेशन का Preview करने के बाद Self Declaration फ़ॉर्म में Submit Form पर क्लिक करे।
भुगतान और शेड्यूल अपॉइंटमेंट
- आवेदक Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करे।

भुगतान मोड चुनें
- आवेदक Online Payment (Internet Banking, Debit Card, Credit Card) पर टिक कर Next के बटन पर क्लिक करे।

शेड्यूल अपॉइंटमेंट
- इसके बाद Appointment कब लेनी है उसका चयन करें।

भुगतान और बुक अपॉइंटमेंट
- आवेदक PSK/RPO/Camp/Mela Location का चयन करें। (उदाहरण हेतु PSK Jaipur का चयन किया गया है)
- सही Captcha code लिखें और Next का बटन क्लिक करें।

- अपनी Appointment की तारीख़ चुने और Pay and Book Appointment पर क्लिक करें।

- आवेदक किसी भी पेमेंट Mode द्वारा भुगतान कर सकते हैं। (उदाहरण हेतु कार्ड द्वारा भुगतान)

- आवेदक कार्ड नम्बर डाले।
- Expire Date लिखें।
- कार्ड धारक का नाम लिखें।
- CVV डालें।
- सही Captcha code लिखें।
- Pay के बटन पर क्लिक करें। (आवेदक के पास एक OTP आएगा, OTP डालकर आवेदक भुगतान करें)
सहेजे गए / जमा किए गए आवेदन देखें
- भुगतान करने के बाद आवेदक पुनः login करें या फिर Applicant Home पर जाएं तथा View Saved/Submitted Applications पर क्लिक करें।

- यहाँ आवेदक अपने पासपोर्ट का सम्पूर्ण विवरण जान सकता है, कोई दस्तावेज Upload करना चाहे तो कर सकता है।
- इसके अतिरिक्त आवेदक Print Application Receipt पर क्लिक कर उसका प्रिंट निकाल लें, जब आवेदक पासपोर्ट ऑफ़िस जाएगा तो उसे इस Application Receipt को साथ लेकर जाना अनिवार्य है।

- तो इस प्रकार आवेदक पासपोर्ट हेतु ऑनलाइन अपना फ़ॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन करने के बाद मात्र 15 से 45 दिनों के अंदर Passport बन जाता है।
पासपोर्ट ऑफ़िस तथा पुलिस वेरिफ़िकेशन में क्या-क्या प्रक्रिया होती है?
- Online Passport अप्लाई करने के बाद आपको एक अपॉइंटमेंट दिनांक मिल जाती है।
- उस Appointment वाले दिन आपको अपने पासपोर्ट ऑफ़िस जाकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन (Documents Verification) करवाना होता है।
- Documents Verification के लिए जब आप पासपोर्ट ऑफ़िस जाते हैं तो वहाँ पर आपके सभी Original दस्तावेजों को देखा जाता है।
- साथ ही आपके बायोमेट्रिक और फ़ोटोग्राफ़ी ली जाती है, वही फ़ोटोग्राफ़ आपके पासपोर्ट पर आती है।
- दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद, पासपोर्ट फ़ाइल को आपके ज़िले के SP Office भेज दिया जाता है।
- SP Office से File आपके क्षेत्र के पुलिस स्टेशन पहुँच जाती है।
- आपकी फ़ाइल जैसे ही Police Station में पहुँच जाती है, आप चाहें तो वहाँ पहुँचकर अपना पुलिस सत्यापन करवा सकते हैं।
- यदि आप पुलिस स्टेशन नहीं जाना चाहते हैं तो पुलिस स्टेशन से कोई सिपाही आपके दिए गए पते पर पहुँचकर आपका पुलिस वेरिफ़िकेशन कर लेगा।
- Police Verification के समय; आपने जो भी दस्तावेज पासपोर्ट ऑफ़िस में दिखाएं है उनकी सत्यता की जाँच की जाती है, और साथ ही आपके ऊपर कोई आपराधिक मुक़दमा तो दर्ज नहीं है उसे भी जाँचा जाता है।
- साथ ही आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की एक-एक फ़ोटोकॉपी पुलिस स्टेशन में जमा करवानी होती है।
- पुलिस वेरिफ़िकेशन के 2 से 5 दिनों के अन्दर-अन्दर आपका Passport जारी कर दिया जाता है।
पासपोर्ट हेतु Status चेक कैसे करें?
- Online Passport हेतु रजिस्ट्रेशन करने के बाद, आवेदक को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।

- यहाँ आवेदक को पोर्टल के बायीं ओर 4 विकल्प दिखाई देंगे।
- आवेदक को चौथे विकल्प Track Application Status पर क्लिक करना होगा।

- पोर्टल पर आवेदक को 3 विकल्पों का चयन करना होगा।
- Select Application Type हेतु प्रथम विकल्प Passport/PCC/IC/GEP को चुने।
- इसके बाद आवेदक अपना File Number लिखें। (File Number आपको अपने View Saved/Submitted Application पर जाने से प्राप्त हो जाएगा)
- अब अपनी Date of Birth डालें।
- इसके बाद Track Status पर क्लिक करें।

- यहाँ आवेदक को File Number, Date of Birth, Name, Application Type, Application Received Date (जिस दिन आपने आवेदन किया है उस दिन की तारीख़) तथा Passport Status प्राप्त हो जाएगा।
पासपोर्ट हेतु ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करें? – How to Apply for Passport Offline?
आवेदक मुख्यतः 3 प्रकार से ऑफ़लाइन पासपोर्ट हेतु आवेदन कर सकता है।
- CSC (सामान्य सेवा केंद्र के द्वारा)
- ई-मित्र द्वारा
- स्वयं व्यक्तिगत रूप से
1. Common Service Center (सामान्य सेवा केंद्र के द्वारा) –
- यदि आवेदक को Online Passport बनाने में समस्या हो रही है तो वह अपने नज़दीकी CSC (सामान्य सेवा केंद्र) पर जाकर पासपोर्ट हेतु आवेदन कर सकता है।
- आवेदक को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों के साथ CSC जाना होगा।
- वहाँ आवेदक को पासपोर्ट फ़ीस (₹1500) देनी होगी।
- CSC एजेंट आपका फ़ॉर्म भर देते हैं।
- साथ ही आपको Application Receipt उपलब्ध करवा दी जाती है।
- Application Receipt के साथ आपको तय Appointment Date पर PSK (पासपोर्ट सेवा केंद्र) जाना होता है।
- इसके बाद आपका दस्तावेज सत्यापन व पुलिस सत्यापन किया जाता है।
- सत्यापन प्रक्रिया सम्पूर्ण होने के 5 से 7 दिनों में आपका Passport जारी कर दिया जाता है।
2. ई-मित्र द्वारा –
- यदि आवेदक को Online Passport बनाने में समस्या हो रही है तो वह अपने नज़दीकी ई-मित्र की दुकान पर जाकर पासपोर्ट हेतु आवेदन कर सकता है।
- ई-मित्र एजेंट पासपोर्ट बनाने के लिए कुछ अतिरिक्त शुल्क (₹100-200) अवश्य लेता है।
- आवेदक को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों के साथ ई-मित्र जाना होगा।
- आवेदक को पासपोर्ट फ़ीस (₹1500) देनी होगी।
- ई-मित्र एजेंट आपका फ़ॉर्म भर देते हैं।
- साथ ही आपको Application Receipt उपलब्ध करवा दी जाती है।
- Application Receipt के साथ आपको तय Appointment Date पर PSK (पासपोर्ट सेवा केंद्र) जाना होता है।
- इसके बाद आपका दस्तावेज सत्यापन व पुलिस सत्यापन किया जाता है।
- सत्यापन प्रक्रिया सम्पूर्ण होने के 5 से 7 दिनों में आपका Passport जारी कर दिया जाता है।
3. स्वयं व्यक्तिगत रूप से –
- सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक पासपोर्ट ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म डाउनलोड करना होगा।
- आवेदक फ़ॉर्म को अच्छे से पढ़कर भरें।
- आवेदक भरे हुए फ़ॉर्म को महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों के साथ संलग्न (अटैच) करें।
- सम्पूर्ण दस्तावेज़ों को आवेदक जिला पासपोर्ट केंद्र के काउंटर पर जमा कर दें।
- आवेदक पासपोर्ट हेतु दस्तावेज़ों को जिला पासपोर्ट केंद्र, स्पीड पोस्ट केंद्रों तथा पासपोर्ट कलेक्शन केंद्रों पर जमा करवा सकता है।
- जिला पासपोर्ट केंद्र के काउंटर पर अधिकारी आपके आवेदन फ़ॉर्म, फोटो एवं दस्तावेज़ों की जाँच करेंगे।
- सम्पूर्ण जाँच करने एवं पूर्ण रूप से सही पाये जाने के पश्चात आपको डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के माध्यम से पासपोर्ट शुल्क का भुगतान करना होगा।
- डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के पीछे आवेदक का नाम, जन्म-तिथि, आवेदन फ़ॉर्म जमा करने की तिथि लिखनी आवश्यक है।
- शुल्क का भुगतान करने के बाद, अपना Acknowledgment Letter (पावती पत्र) प्राप्त करें जिस पर फ़ाइल नंबर लिखा है।
- इस फाइल नंबर की सहायता से आप अपनी फाइल की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके बाद Application Receipt/Acknowledgment Letter के साथ आपको तय Appointment Date पर PSK (पासपोर्ट सेवा केंद्र) जाना होता है।
- इसके बाद आपका दस्तावेज सत्यापन व पुलिस सत्यापन किया जाता है।
- सत्यापन प्रक्रिया सम्पूर्ण होने के 5 से 7 दिनों में आपका Passport जारी कर दिया जाता है।
मोबाइल Passport सेवा क्या है?
- विदेश मंत्रालय ने Mobile Passport Seva (एमपासपोर्ट सेवा) नामक मोबाइल एप्लीकेशन शुरू की है, जिसकी सहायता से स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोग पासपोर्ट से जुड़ी सभी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं।
- M-Passport सेवा मुख्य रूप से उन लोगों के लिए बनाई गई है जो पासपोर्ट से संबंधित सिर्फ जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।
- M-Passport Application का उपयोग करना बहुत ही आसान है। आप इसकी मदद से पासपोर्ट सेवा केन्द्रों की अवस्थिति (location), शुल्क, आवेदन की स्थिति, संपर्क विवरणी एवं अन्य सामान्य जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं।
- मोबाइल पासपोर्ट सेवा ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें।
ग्रामीण क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा क्या है?
- विदेश मंत्रालय ने सामान्य सेवा केंद्र (CSC) – ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के साथ मिलकर, ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख से ज्यादा सामान्य सेवा केन्द्रों के बड़े नेटवर्क की सहायता से पासपोर्ट संबंधित सेवाओं की शुरुआत की है।
- सर्वप्रथम यह सेवा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में उत्तर प्रदेश एवं झारखण्ड के चुनिंदा 15 सामान्य सेवा केंद्र में शुरू की गई थी।
- मार्च 2014 के अंत तक इसे देश के हर हिस्से में शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
- इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण लोगों को पासपोर्ट सेवा की मुख्य धारा से जोड़ना है।
- इस योजना के द्वारा ग्रामवासी बहुत ही सरल प्रक्रिया के द्वारा अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं।
Passport से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब – FAQ
स्रोत
- Passport Official Website – https://portal1.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink
- Official Passport Application Form – https://passport.gov.in/nri/external1.pdf
- Online Passport से जुड़ी आधिकारिक जानकारी – Passport
- पासपोर्ट सम्बन्धित विश्वसनीय जानकारी – Passport Information