PMJJBY क्या है?
देश में जीवन बीमा की बढ़ती प्रीमियम दरों के कारण गरीब लोग (किसान, मज़दूर, BPL परिवार इत्यादि) अपना जीवन बीमा नहीं करवा पाते थे, तथा वह जीवन बीमा में आवेदन करने की प्रक्रिया को भी कठिन समझते थे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए; जीवन बीमा की दरों को सस्ता बनाने के साथ-साथ इसे आम नागरिक तक पहुँचाने का कार्य केंद्र की मोदी सरकार ने किया, और 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की गई। यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्वारा संचालित की जाती है, तथा बैंकों के माध्यम से अन्य प्राइवेट बीमा कम्पनियां इस योजना का लाभ नागरिकों तक पहुँचा रही है।
यह एक वर्षीय टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है, इसका मतलब यह है कि यदि योजना के एक वर्ष के अंदर-अंदर बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को मुआवज़े की राशि दे दी जाती है। परंतु एक वर्षीय पॉलिसी प्लान समाप्त होने के बाद यदि बीमित व्यक्ति जीवित है तो उसे किसी भी प्रकार की कोई धनराशि नहीं दी जाएगी।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा में क्या है विशेष?
PMJJBY एक वर्षीय योजना है जिसे प्रत्येक वर्ष, व्यक्ति के 50 साल की आयु तक रिन्यू भी किया जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति इसे 50 वर्ष की आयु तक नियमित रूप से रिन्यू करता है तो उसे 55 वर्ष की आयु तक का जीवन बीमा कवर प्राप्त हो जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि किसी बीमित व्यक्ति की 53 वर्ष की आयु में मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को मुआवज़े की राशि दे दी जाती है। परंतु 55 वर्ष की आयु समाप्त होने के बाद यदि व्यक्ति जीवित या मर चुका है तो उसे किसी भी प्रकार की कोई धनराशि नहीं दी जाएगी।
योजना के तहत वार्षिक जीवन बीमा की गणना 1 जून 2020 से 31 मई 2021 के अनुसार की जाएगी, इसका मतलब यह है कि इस साल योजना से जुड़ने के लिए व्यक्ति को 31 मई 2020 तक आवेदन करना होगा तथा इसके अतिरिक्त अपने बचत बैंक खाते से ऑटो-डेबिट की सहमति भी देनी होगी ताकि बैंक द्वारा अपने आप ही बीमा राशि काटी जा सके। यदि कोई ग्राहक PMJJBY के अंतर्गत 31 मई के पश्चात जुड़ना चाहता है तो उसे पूरे साल का प्रीमियम भुगतान करना होगा। यदि कोई व्यक्ति PMJJBY के साथ-साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) से जुड़ा हुआ है तो उसे मुआवज़े की राशि ₹ 4 लाख प्राप्त होगी।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) – सारणी 2020
PMJJBY की शुरुआत | भारत सरकार द्वारा 9 मई 2015 को PMJJBY की शुरुआत की गई। |
PMJJBY का मुख्य उद्देश्य | कम प्रीमियम दरों के साथ आम नागरिक तक जीवन बीमा को पहुँचना। |
PMJJBY का प्रबंधन/संचालन | इस योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्वारा प्रबंधन किया जाता है। |
PMJJBY के अंतर्गत बीमा राशि (वार्षिक प्रीमियम दर) | व्यक्ति; वार्षिक प्रीमियम दर (₹330/वार्षिक) में अपना जीवन बीमा करवा सकता है। |
PMJJBY के अंतर्गत आयु सीमा | PMJJBY से जुड़ने हेतु आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। |
PMJJBY के अंतर्गत लाभ/मुआवज़ा राशि | 1) बीमित व्यक्ति की किसी भी कारणवश मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को ₹2 लाख की सुनिश्चित राशि दी जाती है। 2) यदि कोई व्यक्ति PMJJBY के साथ-साथ PMSBY से जुड़ा हुआ है तो उसे मुआवज़े की राशि ₹ 4 लाख प्राप्त होगी। |
PMJJBY के अंतर्गत प्रीमियम व शर्तें क्या-क्या है? – Premiums and Conditions for PMJJBY?
- PMJJBY के तहत वार्षिक प्रीमियम दर ₹330 है।
- प्रीमियम व्यक्ति के बैंक खाते से ऑटो-डेबिट सुविधा के द्वारा अपने आप ही कट जाता हैं।
- योजना के प्रीमियम दर पर बैंक प्रशासनिक शुल्क के साथ-साथ GST भी लागू होती है।
- PMJJBY से जुड़ने के लिए व्यक्ति की आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष तक रखी गई है।
- PMJJBY से जुड़ने के लिए किसी भी प्रकार की मेडिकल जांच रिपोर्ट आवश्यक नहीं है।
- PMJJBY के तहत टर्म इंश्योरेंस प्लान को प्रत्येक वर्ष रिन्यू (दोहराना) कराना पड़ता है।
- योजना अंतर्गत सुनिश्चित राशि या बीमा रक़म 2 लाख रुपये होती है।
- यदि कोई व्यक्ति PMJJBY के अंतर्गत पहली बार बीमा करवाता है तथा 45 दिनों (लियन अवधी) के दौरान उसकी दुर्घटना के अलावा अन्य किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो उसे किसी भी प्रकार का मुआवज़ा नहीं दिया जाएगा।
- लियन अवधी के दौरान दुर्घटना के अलावा अन्य किसी कारणवश मृत्यु होने पर किसी भी प्रकार का दावा स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
- यदि कोई व्यक्ति 1 वर्ष या उससे अधिक समय तक योजना से जुड़ने के बाद योजना को छोड़ देता है, एवं वार्षिक गणना (1 जून-31 मई) के बाद दुबारा योजना में शामिल होता है तो इस प्रकार के बीमा ग्राहकों पर भी पुनः 45 दिनों की लियन अवधी लागू हो जाएगी।
PMJJBY के अंतर्गत बीमा समाप्ति में मुख्य कारण क्या-क्या है?
निम्नलिखित कारणों में से किसी भी कारण के घटित होने पर जीवन बीमा पॉलिसी समाप्त हो जाएगी और इसके तहत व्यक्ति को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- PMJJBY के अंतर्गत व्यक्ति की 55 वर्ष की आयु होने के पश्चात यह बीमा कवर समाप्त हो जाता है।
- व्यक्ति का किसी भी कारणवश बैंक खाता बंद होने पर बीमा समाप्त हो जाता है।
- बीमा पॉलिसी चालू रखने हेतु बैंक में पर्याप्त रक़म न होने की दिशा में भी बीमा समाप्त कर दिया जाएगा।
- यदि व्यक्ति LIC या अन्य बीमा कम्पनियों के माध्यम से एक से अधिक खातों के द्वारा बीमा प्रीमियम का भुगतान करता है, तथा LIC व अन्य बीमा कम्पनियों के द्वारा अनजाने में प्रीमियम प्राप्त कर लिया जाता है तो इस स्थिति में बीमा कवर 2 लाख रुपए का ही प्राप्त होगा और दूसरे बीमा प्रीमियमों को ज़ब्त कर लिया जाएगा।
- यदि किसी व्यक्ति का बीमा कवर अंतिम देय तिथि पर किसी तकनीकी कारण अथवा प्रशासनिक वजह से बंद हो जाता है तो उसे फिर से 45 दिन के लियन अवधी के साथ, पूरे वार्षिक प्रीमियम भुगतान के पश्चात पुनः चालू कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज – Important Documents for PMJJBY
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट की पासबुक
- आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? – Online Registration for PMJJBY
- सर्वप्रथम आवेदक अपने बैंक की साइट पर लोग-इन करें।
- इसके बाद आवेदक बैंक पोर्टल पर दिखाई दे रहे Social Security Schemes पर क्लिक करें।
- अब आवेदक के सामने एक खिड़की खुलेगी जहां आवेदक को Pradhanmantri Jivan Jyoti Bima Yojna का चयन कर अपना अकाउंट नम्बर भी डालना होगा।
- उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आवेदक SUBMIT के बटन पर क्लिक करें।
- अब पोर्टल पर आवेदक से उसका नाम, पता, शहर, गाँव, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर , जन्म तिथि, नॉमिनी का नाम, नॉमिनी की आयु, नॉमिनी से रिश्ता इत्यादि पूछा जाएगा।
- सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद आवेदक SUBMIT बटन पर क्लिक करें।
- यदि अब भी आवेदक को ऑनलाइन अप्लाई करने में दिक़्क़त आ रही है तो नीचे दिये विडियो को ध्यानपूर्वक देखें।
PMJJBY के अंतर्गत बीमा हेतु ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? – Offline Registration for Ujjwala Scheme
- सबसे पहले आवेदक को PMJJBY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आवेदक को PMJJBY के पोर्टल पर दिखाई दे रहे फ़ॉर्म की श्रेणी पर क्लिक करना होगा।
- यहां आवेदक को पोर्टल पर दिखाई दे रहे प्रधानमंत्री जीवन-ज्योति बीमा फ़ॉर्म पर क्लिक करना होगा।
- यहां पोर्टल पर आवेदक को आवेदन-पत्र और दावा-पत्र के दो विकल्प दिखाई देंगे।
- आवेदन पत्र का चयन करने पर आवेदक के सामने 9 भाषाओं में ( अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, ओडिया, मराठी, तेलुगू और तमिल शामिल हैं) पत्रों के विकल्प मौजूद रहेंगे, आवेदक अपनी भाषा का चयन कर आगे बढ़ें।
- आवेदक पोर्टल पर मौजूद आवेदन फ़ॉर्म को डाउनलोड करें।
- आवेदक फ़ॉर्म को अच्छे से पढ़ कर भरें और बैंक कर्मचारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार बैंक में जमा करवाए।
- आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके खाते में प्रीमियम का भुगतान करने के लिए पर्याप्त शेष धनराशि है अथवा नहीं।
- इन सभी प्रक्रिया के बाद आवेदक को योजना में शामिल होने का एक सहमति पत्र (Consent Letter) देना होगा।
- आवेदक सहमति दस्तावेज को विधिवत रूप से भरकर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे।
- तत्पश्चात आवेदक प्रीमियम राशि (Premium Amount) को ऑटो-डेबिट के द्वारा जमा कराए।
- इस प्रकार आवेदक PMJJBY से जुड़ जाएगा।
- यदि आवेदक को आवेदन पत्र डाउनलोड करने में परेशानी आ रही हैं तो वह सीधे बैंक कर्मचारियों की सहायता द्वारा इस योजना से जुड़ सकता है, बशर्ते उसके बचत खाते में पर्याप्त राशि होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमा दावा करने हेतु क्या-क्या दस्तावेज चाहिए?
- मृतक का आधार कार्ड
- मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र
- मृतक का पहचान पत्र
- यदि बीमित व्यक्ति की किसी दुर्घटना अथवा बीमारी के दौरान हॉस्पिटल में मृत्यु हुई है तो मृतक की डिस्चार्ज रसीद आवश्यक होगी।
- मृतक की बैंक अकाउंट पासबुक
- मृतक का मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मृतक के बीमा से जुड़ने के दस्तावेज (सत्यापित अदायगी बैंक रसीद)
- नॉमिनी का आधार कार्ड
- नॉमिनी का पहचान पत्र (वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड)
- नॉमिनी के बैंक खाते का कैंसिल चेक
- नॉमिनी की बैंक अकाउंट पासबुक
- नॉमिनी का मोबाइल नम्बर
PMJJBY में बीमा दावा कैसे करें?
इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति मुख्यतः 1 प्रकार से क्लेम (दावा) कर सकता है ऑफ़लाइन; बैंक के द्वारा
- सबसे पहले नॉमिनी को PMJJBY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब नॉमिनी को PMJJBY के पोर्टल पर दिखाई दे रहे फ़ॉर्म की श्रेणी पर क्लिक करना होगा।
- यहां नॉमिनी को पोर्टल पर दिखाई दे रहे प्रधानमंत्री जीवन-ज्योति बीमा फ़ॉर्म पर क्लिक करना होगा।
- यहां पोर्टल पर नॉमिनी को आवेदन-पत्र और दावा-पत्र के दो विकल्प दिखाई देंगे।
- दावा पत्र का चयन करने पर नॉमिनी के सामने 7 भाषाओं में ( अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू और तमिल शामिल हैं) पत्रों के विकल्प मौजूद रहेंगे, नॉमिनी अपनी भाषा का चयन कर आगे बढ़ें।
- नॉमिनी पोर्टल पर मौजूद दावा पत्र को डाउनलोड करें।
- अब दावा फ़ॉर्म को अच्छे से पढ़ कर भरें।
- नॉमिनी दावा पत्र के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज लगाए।
- नॉमिनी बैंक कर्मचारियों के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ो के साथ दावा करें।
- यदि नॉमिनी दावा पत्र डाउनलोड करने में असमर्थ हैं तो वह सीधे बैंक कर्मचारियों की सहायता द्वारा बैंक में उपलब्ध दावा फ़ॉर्म को भर सकता है।
- नॉमिनी द्वारा दावा पेश करने के 30 दिनों के अंदर-अंदर बीमा कम्पनियों द्वारा बीमा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
स्रोत
- PMJJBY की आधिकारिक PDF in Hindi – https://jansuraksha.gov.in/Files/PMJJBY/Hindi/Rules.pdf
- PMJJBY Official Information in English – https://financialservices.gov.in/insurance-divisions/Government-Sponsored-Socially-Oriented-Insurance-Schemes/Pradhan-Mantri-Jeevan-Jyoti-Bima-Yojana(PMJJBY)
- Economics Times द्वारा जानकारी हिंदी में – https://economictimes.indiatimes.com/hindi/wealth/personal-finance/all-about-pradhan-mantri-jeevan-jyoti-bima-yojana/articleshow/63202611.cms?from=mdr
- Online Registration for PMJJBY – (https://www.youtube.com/watch?v=Bhjt5Rm8uaM)
- Official Website of PMJJBY – https://jansuraksha.gov.in/Hi-Home.aspx
- PMJJBY Application form – https://jansuraksha.gov.in/Files/PMJJBY/Hindi/ApplicationForm.pdf#zoom=250
- PMJJBY Claim form – https://jansuraksha.gov.in/Files/PMJJBY/Hindi/ClaimForm.pdf