Rajasthan Birth Certificate बनाने हेतु नियम व शर्तें
- Rajasthan Birth Certificate रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) हेतु नागरिक, ऑनलाइन विकल्प द्वारा आवेदन फ़ॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदक को भरे हुए आवेदन फ़ॉर्म का प्रिंट प्राप्त कर अपने क्षेत्र के रजिस्ट्रार के सामने प्रस्तुत करना होगा।
- भरे हुए आवेदन फ़ॉर्म का प्रिंट अपने क्षेत्र के रजिस्ट्रार के सामने प्रस्तुत करने के पश्चात ही जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।
- जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद ही रजिस्ट्रेशन को पूर्ण माना जाएगा।
- Rajasthan Birth Certificate हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के 15 दिन में ही पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी आवश्यक है, अन्यथा आवेदन निरस्त (Cancel) कर दिया जाएगा।
- राजस्थान के नागरिकों को शिशु के जन्म होने से 21 दिन के अंदर ही जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होगा।
- यदि आवेदक, बच्चे के जन्म के 21 दिन के अंदर आवेदन करते हैं तो उन्हें जन्म प्रमाण पत्र हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
- बच्चे के जन्म के 21 दिन के बाद लेकिन 30 दिन के अंदर यदि आवेदन किया जाता है तो विलंब शुल्क ₹1 देय होगा।
- बच्चे के जन्म के 30 दिन के बाद परंतु 1 वर्ष के अंदर यदि बर्थ सर्टिफिकेट हेतु आवेदन किया जाता है तो, उसके लिए विलंब शुल्क ₹1 के साथ एक पाई पेपर शपथ पत्र लगता है। एवं जिसे आवेदन फ़ॉर्म के साथ क्षेत्र के रजिस्ट्रार के सामने प्रस्तुत करना आवश्यक होता है।
Online जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ :
- Rajasthan Birth Certificate हेतु ऑनलाइन आवेदन करते समय; आवेदक अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखें।
- पासवर्ड, आवेदक को आवेदन में संशोधन करने हेतु आवश्यक होगा।
- आवेदक अपना डिजिटल हस्ताक्षरित (Digitally Signed)/ ई-साइन प्रमाण पत्र ईमेल द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदक, आवेदन फ़ॉर्म में अपना ईमेल-पता अवश्य लिखें।
- Rajasthan Birth Certificate के रजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है।
- जन्म पंजीकरण के लिए माता-पिता या आवेदक का आधार नम्बर देना आवश्यक है।
- ऑनलाइन आवेदन हेतु Internet Explorer9 अथवा Above, Edge या फिर Google Chrome ब्राउजर का प्रयोग करें।
- भारत सरकार ने जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 में यह सुविधा दी है कि जन्म अथवा मृत्यु की घटना चाहे कितनी भी पुरानी हो उसका पंजीकरण, रजिस्ट्रीकरण नियम 9(3) के अंतर्गत कभी भी कराया जा सकता है।
Rajasthan Birth Certificate – सारणी
आधिकारिक वेबसाइट | पहचान |
जन्म प्रमाण पत्र फ़ॉर्म | जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन फ़ॉर्म |
हेल्पलाइन(टोल फ्री) | 18001806785 |
मोबाइल ऐप्लिकेशन | एंड्रॉयड / एप्पल |
सम्पर्क कहाँ करें? | सम्पर्क सूत्र |
Rajasthan Birth Certificate किस तरह दिखता है? | जन्म प्रमाण पत्र नमूना |
बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के लाभ
- जन्म प्रमाण पत्र के द्वारा बच्चे का स्कूल में एडमिशन हो सकता है।
- Rajasthan Birth Certificate के द्वारा पासपोर्ट बना सकते हैं।
- जन्म प्रमाण पत्र; राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड व आधार कार्ड जैसे बहुत से महत्वपूर्ण दस्तावेज बनाने में उपयोगी होता है।
- बर्थ सर्टिफिकेट की सहायता से मतदाता पहचान पत्र बनाया जाता है।
- जन्म पंजीकरण से व्यक्ति; सरकार द्वारा संचालित की जा रही बहुत सी जन-उपयोगी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।
- जन्म पंजीकरण से सरकार को देश की जनसंख्या के सही आँकड़े प्राप्त होते हैं।
- आयु प्रमाण पत्र; सामाजिक बुराइयाँ जैसे बाल श्रम, बाल विवाह आदि को रोकने में सहायक होता है।
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र बनाने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
- माता-पिता का आधार कार्ड
- परिवार का भामाशाह कार्ड (जन आधार कार्ड)
- पते का सबूत
- मोबाइल नम्बर
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र बनाने हेतु Online आवेदन कैसे करें?
- Rajasthan Birth Certificate हेतु आवेदक को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

- इसके बाद आवेदक पोर्टल पर नीचे दिख रहे आमजन-आवेदन प्रपत्र भरें पर क्लिक करें।

- आमजन – आवेदन प्रपत्र भरें पोर्टल में आवेदक को नीचे सबसे पहले जन्म प्रपत्र के लिए पर क्लिक करना होगा।

- आवेदक पोर्टल पर दिख रहे पहले विकल्प (नए आवेदन हेतु) पर क्लिक करें।
- इसके बाद नीचे दिख रहे कोड को भरें।
- पोर्टल पर कोड डालने के बाद नीचे दिख रहे प्रवेश करें के बटन पर क्लिक करें।

- अब आवेदक को शिशु के जन्म का सम्पूर्ण विवरण देना होगा।
- जैसे; उसका लिंग, माता-पिता का नाम, माता-पिता का आधार नम्बर, जन आधार नम्बर, शिशु का नाम (यदि निर्धारित कर लिया गया है तो), शिशु का वजन, शिशु का जन्म स्थान, मोबाइल नम्बर, धर्म, अस्पताल का नाम, पिन कोड, माता-पिता की शैक्षणिक योग्यता इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी देने के पश्चात नीचे दिए गए कोड को भरें।
- सही कोड भरने के बाद आवेदक इंद्राज करें पर (Entry) क्लिक करें।

- अब आवेदक के सामने ऊपर दिख रही Image खुल जाएगी, जहां आवेदक को प्रपत्र संख्या प्रिंट करें पर क्लिक कर उसे Save करना होगा।

- प्रिंट को Save कर लें तथा इसे अपने रजिस्ट्रार के सामने प्रस्तुत करना होगा।
- Rajasthan Birth Certificate के Print out को रजिस्ट्रार के सामने प्रस्तुत करने के बाद ही आवेदक को जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।
- Online जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने से पूर्व नियम व शर्तों को अवश्य पढ़ें।
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
- Rajasthan Birth Certificate Download करने हेतु आवेदक को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

- अब आवेदक को पोर्टल पर दिख रहे डाउनलोड सर्टिफ़िकेट पर क्लिक करना होगा।

- यहाँ आवेदक को पोर्टल पर सर्टिफ़िकेट डाउनलोड करने हेतु सबसे पहले घटना (जन्म) का चयन करना होगा।
- इसके बाद आवेदक पंजीकरण संख्या अथवा मोबाइल नम्बर के द्वारा सर्टिफ़िकेट डाउनलोड कर सकते हैं, किसी एक का चयन करें।
- अब पोर्टल पर दिखाई दे रहा कोड डालें और खोजे के बटन पर क्लिक करें।
- सम्पूर्ण प्रक्रिया होने के बाद आवेदक अपना बर्थ सर्टिफ़िकेट बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र ऑफ़लाइन कैसे बनाएं?
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र; ऑफ़लाइन दो प्रकार से बना सकते हैं।
1) Rajasthan Birth Certificate हेतु स्वयं के द्वारा ऑफ़लाइन आवेदन –
- सर्वप्रथम आवेदक को प्रपत्र – 1 भरना होगा।
- आवेदन फ़ॉर्म के साथ आवेदक उपरोक्त सभी दस्तावेज संलग्न करें।
- इसके बाद आवेदक यदि शहर में रहता है तो वह अपने नज़दीकी नगर पालिका, नगर परिषद या नगर निगम मुख्यालय में उपरोक्त सभी दस्तावेज रजिस्ट्रार के सामने प्रस्तुत करें।
- ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत कार्यालय / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन्म प्रमाण पत्र निशुल्क बनाया जाता है।
- इसके बाद 10 से 15 दिनों में Rajasthan Birth Certificate बन जाता है।
- आवेदन करने से पूर्व उपरोक्त सभी नियम व शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
2) ई-मित्र सहायता केंद्र के द्वारा Rajasthan Birth Certificate हेतु ऑफ़लाइन आवेदन
- यदि आवेदक को Rajasthan Birth Certificate ऑनलाइन बनाने में समस्या हो रही है तो वह ई-मित्र की सहायता से बहुत ही आसानी से अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकता है।
- आवेदक उपरोक्त सभी दस्तावेज लेकर ई-मित्र केंद्र पर जाएं।
- बर्थ सर्टिफ़िकेट हेतु ई-मित्र केंद्र पर कुछ शुल्क आवश्यक रूप से देय होता है।
Rajasthan Birth Certificate से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब – FAQ
स्त्रोत
- आधिकारिक वेबसाइट – पहचान पोर्टल
- आधिकारिक जानकारी – राजस्थान बर्थ सर्टिफ़िकेट हेतु गाइडलाइन
- आधिकारिक फ़ॉर्म – आवेदन फ़ॉर्म
- FAQ – राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े कुछ सवाल – जवाब