प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) 2020
आज़ादी के इतने साल बाद भी जिन गरीब व वंचित व्यक्तियों के बैंक खाते नहीं खुले हैं वह लोग PMJDY के अंतर्गत अपना ज़ीरो बैलेन्स पर खाता खुलवा सकते हैं। खाते के साथ उन्हें क्रेडिट, बीमा, पेंशन जैसी अन्य वित्तीय सेवाएं भी मुहैया कराई जाएगी।